धारी। केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान क्षेत्रीय कार्यालय मुक्तेश्वर में अनूसूचित जाति उपयोजना के तहत पर्वतीय कृषि पर किसान जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान मुक्तेश्वर में अनुसूचित जाति उप – योजना एसीएसपी के तहत ग्राम पंचायत गहना के ग्रामीणों को पर्वतीय कृषि पर किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा जागरुक किया।मुख्य अतिथि डा. महेन्द्र कुमार वर्मा निदेशक केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान ने कहा कि सघन बागवानी को उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों के लिऐ नई उम्मीद की किरण बन कर उभरी है। नैनीताल क्षेत्र के मुक्तेश्वर के आसपास क्षेत्रों में सघन बागवानी माॅडल से सेब की उन्नत प्रताजियों की खेती कर बागवान मुनाफा ले रहे है और नये बागवानों को प्रेरित कर रहे है।सेब की सघन खेती से एक एकड़ भूमि से दो से तीन वर्ष में 10 से 12 लाख का उत्पादन प्रति वर्ष किया जा सकता है।सेब की खेती के छोटे किसान आगे आये और छोटी जोतों को मिलाकर सेब का बगीजा लगाये वआर्थिक लाभ लें।वहीं मुक्तेश्वर क्षेत्र का मौसम कीवी फल के लिये मुफीद है ।कीवी उत्पादन कर भी किसान आर्थिक लाभ ले सकते कीवी फल की मांग बाजार में अधिक अधिक बढ़ने की उम्मीद है। कृषि बागवानी उद्योग है।इस दौरान उन्होंने आजिविका संवर्धन के लिऐ पर्वतीय कृषि पर किसानों को फसल विविधितीकरण एवं विभिन्न तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन सहा.प्रशानिक अधिकारी दीवान चन्द्र ने किया।तथा 50 से अधिक किसानों को बीज उत्पादन किट व कृषि उपकरण दिये गये। इस दौरान सहा.प्रशानिक अधिकारी दीवान, विनोद चन्द्र, गोपाल गोस्वामी , ग्राम प्रधान गहना राजेश कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज कुमार, राकेश चन्द्र पूर्व प्रधान विनोद कुमार, योगेश कुमार, दीपक कुमार, अमरावती देवी आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
केन्द्रीय शीतोष्ण बागवानी संस्थान मुक्तेश्वर में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
By
Posted on