शिक्षा

ऑल सेंट्स कॉलेज में इंक्रेडिबल इंडिया कार्यशाला का आयोजन

नैनीताल। सोमवार को ऑल सेंट्स कॉलेज में दिल्ली की प्राइमरी प्लस मीडिया संस्था द्वारा इनक्रेडिबल इंडिया कार्यशाला के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  प्रतियोगिता में कक्षा 2 से 6 तक के सभी बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा के रंग बिखेरे।चित्रकारी के लिए छात्राओं को संस्था द्वारा विषय भी दिए गए थे। बच्चों ने ‘फॉरेस्ट एंड इनोवेशन: न्यू सॉल्यूशन फॉर ए बैटर वर्ल्ड’ और ‘बर्ड्स ऑफ द हिल्स’ विषय पर चित्रकारी कर अपने रचनात्मक गुरों का परिचय दिया। प्रतियोगिता की खास बात ये रही कि भले ही सबसे अच्छे चित्रों को पुरस्कृत किया जाएगा लेकिन सभी बच्चों के चित्रों को इनक्रेडिबल इंडिया वेब पोर्टल पर डाला जाएगा जिससे वह और उनके परिजन अपने जीवन में कभी भी और कहीं भी इन चित्रों को देख सकते हैं।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  सदस्य्ता अभियान को लेकर भाजपा मंडल की बैठक

तीन दिनों तक चलने वाली इस कार्यशाला के अंतर्गत कल कक्षा 7 से 12 तक की छात्राएं जहां इंग्लिश क्रिएटिव  प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी, वहीं कक्षा 2 से 6 तक के बच्चे मल्टीपल इंटेलिजेंस कैंप में अनेकानेक गतिविधियों में प्रतिभाग कर कई नए गुणों से परिचित होकर मनोरंजक तरीके से नई नई क्रियाएं सीखेंगी।कार्यशाला के तीसरे दिन कक्षा 7 से 12 तक की छात्राएं मल्टीपल इंटेलिजेंस कैंप में प्रतिभाग कर अपने समावेशी विकास की ओर अग्रसर होंगी।इस दौरान ऑल सेंट्स की शिक्षिकाओं सहित प्राइमरी प्लस मीडिया के मनबीर बेदी, आंचल मल्होत्रा, रेनू सिंह, सुनीता और नरेश झावर आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page