बेतालघाट: शनिवार को मिनी स्टेडियम बेतालघाट में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में गरमपानी संकुल के चारों विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर सुयालबाड़ी, गरमपानी, सिमलखा और बेतालघाट के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में चारों विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सरस्वती शिशु मंदिर बेतालघाट के करन मेहरा और बालिका वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर गरमपानी की मोनिका ने बाजी मारी। वहीं 200 मीटर बालक वर्ग में सिमलखा के हर्षित और बालिका वर्ग में गरमपानी की यामिनी बुधलाकोटी, 400 मीटर बालक वर्ग में बेतालघाट के करण मेहरा और बालिका वर्ग में बेतालघाट की मायरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी के साथ लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, कबड्डी एवं खो खो की विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं द्वारा बढ़चड़कर प्रतिभाग किया गया।
साथ ही बालक और बालिका वर्ग में कबड्डी और खो-खो की प्रतियोगिताएं भी संपन्न की गई। जिसमें खो खो बालिका वर्ग में बेतालघाट और बालक वर्ग में सुयालबाड़ी का दबदबा रहा जबकि कबड्डी बालक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर गरमपानी ने बाजी मारी।
इसी के साथ प्रतियोगिता में उपस्थित अथितियों और शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर गरमपानी संकुल के संकुल प्रमुख तुलसी प्रसाद भट्ट, सरस्वती शिशु मंदिर बेतालघाट के प्रधानाचार्य भैरव दत्त सत्यवली, सुयालबाड़ी प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पांडे, सिमलखा प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह बिष्ट, सरस्वती शिशु मंदिर सुयालबाड़ी की शिक्षिका सीता नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बोहरा और तारा सिंह भंडारी व सरस्वती शिशु मंदिर बेतालघाट अभिभावक उपस्थित रहे।