नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर एवं डॉ, राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट एवं आईपी मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेन्टर की निदेशिका प्रो. सुषमा टम्टा द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया एवं कार्यशाला के विषय पर प्रकाश डाला। कार्यशाला का संचालन डॉ, दीपाक्षी जोशी, विभागाध्यक्ष डॉ.राजेंद्र प्रसाद लॉ इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता प्रोफेसर ललित मोहन तिवारी, निदेशक आरडीसी कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आईपीआर विषय पर व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने पेटेंट कॉपीराइट, ट्रेडमार्क ट्रेडसीक्रेट, जियो टैगिंग के विषय में जानकारी देते हुए स्टार्टअप्स में इनकी उपयोगिता के बारे में बताया। कार्यशाला में 55 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला के अंत में केयूआईआईसी की संयोजक प्रोफेसर नीलू लोधियाल द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कुमाउं विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
By
Posted on