कुमाऊँ

मल्ला निगलाट में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, मृदा परीक्षण के विषय में दी गई जानकारी

बेतालघाट: मल्ला निगलाट में कृषि विभाग द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान निगलाट पंकज निगलटिया ने की। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कैंची मल्ला निगलाट, तल्ला निगलाट, सिरोड़ी व भवाली गांव के किसानों ने प्रतिभाग किया।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र मझेड़ा के डॉ शिव दयाल ने मृदा परीक्षण के विषय में कृषकों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि कृषि में मृदा परीक्षण एक मृदा के किसी नमूने की रासायनिक जांच है जिससे भूमि में उपलब्ध पोषक तत्वों की मात्रा के बारे में जानकारी मिलती है। इस परीक्षण का उद्देश्य भूमि की उर्वरकता मापना तथा यह पता करना है कि उस भूमि में कौन से तत्वों की कमी है।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी

डॉ शिव दयाल ने कृषकों को मृदा परीक्षण का मृदा उर्वरता में महत्व के विषय में बताया। साथ ही मृदा में आवश्यक पोषक तत्वों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उर्वरकों का प्रयोग हमेशा संतुलित रूप में करें जिससे उर्वरक उपयोग क्षमता में वृद्धि हो सके।

इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी डीएस जलाल, बीडीसी सदस्य नीलम आर्य
नागेंद्र सिंह दर्मवाल, अनूप नेगी, लक्ष्मण सिंह मेहरा, भवाली गांव ग्राम प्रधान ज्योति बिष्ट, सिरोड़ी ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

To Top

You cannot copy content of this page