नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुजाता सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जंगलिया गांव में बहुउद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। आगे पढ़ें
शिविर में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुजाता सिंह द्वारा मुख्य रूप से बालिकाओं के शिक्षा के विषय पर बल देते हुए आम जनमानस को अधिक से अधिक बच्चियों को शिक्षित किए जाने के लिए प्रेरित किया शिविर के दौरान समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से उपलब्ध व्हीलचेयर भी माननीय महोदय द्वारा पात्र व्यक्तियों को प्रदान की गई।कहा कि शिविर में आए समस्त विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया।आगे पढ़ें
मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी द्वारा शिक्षा संबंधित,सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम रावत विकासखंड भीमताल द्वारा समाज कल्याण द्वारा चलाई जा रही वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन विकलांग शादी अनुदान योजना की जानकारी दी गई।आगे पढ़ें
खंड विकास अधिकारी के एन शर्मा द्वारा मनरेगा ब्लॉक संबंधित योजनाएं बाल कल्याण समिति से कंचन भंडारी पुलिस विभाग से सिमरन द्वारा महिला हेल्पलाइन सत्यापन पुलिस एक्ट महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग से बबली हुसैन द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए कार्य करने वाला विभाग बताया गया उपखंड अधिकारी काजल राघवानी ने बीपीएल कनेक्शन के बारे में जानकारी दी।आगे पढ़ें
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉल के माध्यम से आम जनमानस की समस्याओं को लिया गया वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से प्रदान की जा रही सहायता उपलब्ध कराई गईउपरोक्त शिविर में चिकित्सा विभाग की ओर से 25 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर में आए विभिन्न लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत दवाइयां वितरित की गई।और वृद्धा पेंशन व आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की कार्रवाई भी की गई तथा आम जनमानस द्वारा विभिन्न विभाग जैसे पशुपालन, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एवं जिला न्यायालय के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के फ्रंट ऑफिस विभाग से आए पदाधिकारी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी गई जिसका विभागों द्वारा निराकरण करते हुए आश्वास हक आवश्यक सलाह दी गई जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा स्टॉल के माध्यम से सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का भी वितरण किया गया मां सरस्वती लोक संस्कृति कला समिति क्वेडपानी नैनीताल द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया।