कुमाऊँ

ग्राफिक एरा भीमताल में जैविक किसान गोष्ठी का हुवा आयोजन


आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के  स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर द्वारा एक दिवसीय जैविक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि डा एस पी एस बेनीवाल ,चेयरमैन,एशियन एग्री हिस्ट्री फाउंडेशन, सहायक कृषि अधिकारी डा जितेंद्र कुमार व प्रगतिशील किसान आनंद ने कैंपस द्वारा गोद लिए पांच गांव के किसानों को जैविक खेती से जुड़ी जानकारी दी गई। वही एग्री एक्सटेंशन क्लब के छात्रों द्वारा भी किसानों को जैविक खेती के मूल्यों को समझाया गया।
इस दौरान पांचों गांव के ग्राम प्रधान एवम किसानों ने भाग लिया।कार्यकम का संचालन कृषि विभागाध्यक्ष डा समर्थ तिवारी, डा फरहा खान, डा दीपा नैनवाल, डा सौरभ गंगोला, डा समीक्षा जोशी, डा सविता, डा शुभम दुर्गुडे, डा हर्षिता, मंजूषा, रजत बेलवाल, सुमित भंडारी व कृषि के छात्रों ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  जमीयत उलेमा-ए-हिंद शहर नैनीताल की नई कार्यकारिणी का गठन
To Top

You cannot copy content of this page