संसदीय लोकतंत्र में विपक्ष का कार्य सरकार के गलत निर्णयों की आलोचना करने का है साथ ही राज्य के विकास में रचनात्मक सहयोग से ही राज्य आगे बढ़ता है। सत्ता पक्ष को भी निष्पक्षता से कार्य तो करने के साथ विपक्ष द्वारा उठाये प्रदेश की जनता के सवाल का जवाब भी जिम्मेदारी के साथ देना चाहिए।आगे पढ़े
केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों के कार्यकाल में महंगाई चरम पर पहुंच गई। देश के अंदर लगातार बढ़ रही कमतोड़ महंगाई के खिलाफ, पेट्रोल-डीजल के रेट तो आसमान छू रहे हैं । घर के राशन की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रहीं हैं।किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। रोजी-रोजगार के अवसर खत्म हो गए हैं। किसान और नौजवान आत्महत्या कर रहा है। अग्निवीर योजना ने बीर-भूमि उत्तराखंड से सेना में भर्ती होकर देश सेवा का अवसर भी समाप्त कर दिया है। व्यापार चौपट है। प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो गयी है।आगे पढ़ें
कांग्रेस को जनता ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। आम जनता के हितों की निगरानी की जो जिम्मेदारी विपक्ष के पास स्वाभविक रूप से आ जाती है । कांग्रेस इस भूमिका का पूरी ताकत और सामर्थ्य के साथ निर्वाहन कर रही है। नव वर्ष में कांग्रेस पार्टी और विधानमंडल दल का संकल्प है कि , हम सदन से सड़क तक सरकार के अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेंगे। राज्य सरकार को जहां जनता के प्रति जवाबदेह होना होगा वहीं विधानसभा में विपक्ष द्वारा उठाए गए जनता के सवालों का जबाब और हिसाब पूछने के लिए हम सरकार को मजबूर करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि , हमें विपक्ष के रूप में जनता की आकांक्षा को पूरा करना है और निरंकुश शासन की ओर जा रही सरकार को सदन में घेरना है।
संसदीय लोकतंत्र में विपक्ष का कार्य सरकार के गलत निर्णयों की आलोचना करने का है:नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य
By
Posted on