कुमाऊँ

भीमताल छोटा कैलाश में 21 लाख की लागत से निर्मित ओपन थिएटर का लोकार्पण

भीमताल। छोटा कैलाश बानना-पिनरो में रविवार को 21 लाख की लागत से निर्मित ओपन थियेटर का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि विकास खंड-भीमताल के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की सुविधाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ‘संस्कृति व ग्रामीण क्षेत्रों के उभरते कलाकारों को मंच मिलेगा। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 

ओपन थिएटर के लोकार्पण के मौके पर सात दिन की भागवत कथा का शुभारंभ भी किया गया। परंपरागत वस्त्रों में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।

ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कला संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ ही क्षेत्र में उभरते युवाओं व युवतियों को मंच तो मिलेगा ही, साथ ही सेल्फी व्यू प्वाइट व पर्यटकों का ध्यान पहाडी संस्कृति को आकर्षित होगा। कहा कि नौकुचियाताल में गेस्ट हाउस का कार्य भी प्रगति पर है। 

यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना

इस दौरान खंड विकास अधिकारी जगदीश पंत, तारा पलरिया, यशपाल आर्य, उमेश पलरिया, हेमा आर्य ,रेनू मेहरा, जया बोहरा, कमलेश आर्या, लता पलडिया, संजय शाह, मीरा प्रेम मेहरा संजय प्रसाद धर्मेंद्र शर्मा,  लक्ष्मण गंगोला ,राधा कुलियाल ,धर्मेंद्र जीना डी.के. शर्मा ,महेश भंडारी ,दुर्गादत्त पलड़िया आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page