चुनाव

ईएलसी बुलेटिन का ऑनलाइन विमोचन

हल्द्वानी: मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप नैनीताल द्वारा विभिन्न रचनात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। युवाओं एवं महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किए जाने के उद्देश्य से विद्यालयों के माध्यम से निर्वाचन साक्षरता क्लब एवं चुनाव पाठशाला का गठन किया गया है।

ई एल सी क्लब के अन्तर्गत हल्द्वानी ब्लॉक की विभिन्न गतिविधियों को डॉo हिमांशु पांडे द्वारा संपादित कर एक ई बुलेटिन पत्रिका के रूप में संकलित किया गया है।

स्वीप टीम के जिला समन्वयक सुरेश अधिकारी ने ई एल सी बुलेटिन के संयुक्ताअंक का ऑनलाइन विमोचन करते हुए इसे एक अनुकरणीय प्रयास बताया।

ई एल सी बुलेटिन के सम्पादक डॉo हिमांशु पांडे ने बताया कि विद्यालयों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की गतिविधियों के संचालन में नोडल अधिकारी के रूप में विभिन्न प्रधानाचार्य आशीष शर्मा, जी एस सेंगर, रमेश चंद्र तिवारी, डॉ भारती नारायण भट्ट, कौस्तुभआनंद लोहनी, कृष्णानंद जोशी, नवीन चंद्र पुजारी, देवकी आर्य, संतोष जोशी, नवीन चंद्र आर्य, सविता श्रीवास्तव, के आर भारद्वाज, पी एल सांगरी, दीपा टम्टा सहित निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारियों के रूप में शिक्षकों सुनीता बिष्ट, संगीता आर्य, मोनिका तिवारी, बीना फुलेरा, नरेंद्र सिंह, नीलम बिष्ट आदि द्वारा सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर

ई बुलेटिन को तैयार करने मे गौरी शंकर कांडपाल, के बी उपाध्याय, श्रीमती सीमा, कमलेश रावत आदि द्वारा भी योगदान दिया गया।

To Top

You cannot copy content of this page