धर्म-संस्कृति

गुरुवार को उपराष्ट्रपति कैंची धाम में बाबा नीम करौली महाराज के करेंगे दर्शन

नैनीताल। विश्व विख्यात कैंची धाम में गुरुवार 30 मई को उपराष्ट्रपति बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन करेंगे। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन व मंदिर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।आगे पड़े बाबा की महिमा

बता दे कि 17 नवंबर 2022 को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा व बेटी वामिका के साथ बाबा नीम करौली के धाम कैंची मंदिर,काकड़ीघाट व हनुमानगढ़ धाम पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर बाबा का आशीर्वाद लिया था। इस दौरान एक सप्ताह तक वे नैनीताल में ही रहे और बाबा के सभी मंदिरों में दर्शन किए।जिसके बाद मैदान पर लौटते ही 10 जनवरी को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 87 गेंद पर 113 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। तब से बाबा के प्रति लोगों की आस्था और अधिक बढ़ गयी है। और अब हर रोज कैंची धाम में देश-विदेश से भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दीपक गोस्वामी की नियुक्ति ईओ नगर पालिका नैनीताल
To Top

You cannot copy content of this page