धर्म-संस्कृति

बेतालघाट महोत्सव के दूसरे दिन रिकॉर्ड तोड़ भीड़, 50 से अधिक गाँव के लोग पहूंचे मेला देखने,पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया मेले का उद्धघाटन, सांस्कृतिक संध्या में झूमे लोग।

बेतालघाट। धुरी फाउंडेशन की ओर से आयोजित बेतालघाट महोत्सव का धूमधाम से शुक्रवार को शुभारम्भ किया गया। जिसमें उत्तराखंड लोक कलाकार तथा लोकल कलाकारों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी जा रही है।आगे पढ़ें,….

बेतालघाट मिनी स्टेडियम में आयोजित  तीन दिवसीय महोत्सव में आज दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा द्वारा महोत्सव में शिरकत की गई। जिसमे सभी लोगो के द्वारा सबसे पहले बेतालघाट के आराध्य नकुवा बुबु की पूजा अर्चना की गई जिसके बाद मेले को सुचारू किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दूसरे दिन कुमाऊनी कथा गढ़वाली संस्कृति की गीतों की धूम बनी रही देर रात तक चली सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड की लोक गायक तथा कलाकारों ने धमाकेदार प्रस्तुति दी गई जिसमें लोक गायक बीके सावंत ने अपनी सुंदर प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया वही लोकल कलाकारों द्वारा भी लोक नृत्य की दमदार प्रस्तुति दी गई।मेला संयोजक सुरेन्द्र सिंह हाल्सी ने बताया कि महोत्सव कराने का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को तथा आने वाली युवा पीढ़ी को उत्तराखंड की लोक संस्कृति से रूबरू कराने तथा स्थानीय बोली, लोक कला, लोक संस्कृति को बढ़ावा देना है, जिससे लोगो को अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी मिल सके।आगे पढ़ें…..

वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बताया कि आज उत्तराखंड के लोगो द्वारा अपनी संस्कृति से दूर हट कर पश्चिमी संस्कृति को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है, ऐसे मेले तथा महोत्सवो के माध्यम से आज की पीढ़ी को अपनी संस्कृति जानने का मौका मिलता है। पहले भी उनके द्वारा पूरे उत्तराखण्ड में ऐसे मेले के माध्यमो से लोगो का रिवर्स पलायन किया गया है। वही उन्होंने आगे कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यकमों को लागतार होना चाहिए जिससे हमारी मूल संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो सके।आगे पढ़ें…..

यह भी पढ़ें 👉  इंसानियत की मिसाल नंदा देवी महोत्सव:डोला भृमण में मुस्लिम भाइयों ने भी की सेवा

पहाड़ी उत्पाद तथा पहाड़ी भोजन के स्टॉल।महोत्सव के दौरान बेतालघाट सेवा समिति द्वारा जगह जगह पर पहाड़ी उत्पाद तथा पहाड़ी भोजन के स्टॉल लागये गए जो कि पूरे कार्यक्रम में आर्कषण का केंद्र बने रहे। जिसमे दूर दराज से आये लोगो द्वारा जम कर खरीदारी की गई।वही बच्चो द्वारा द्वारा जम कर झूलों की सवारी की गई। इस दौरान मेले में 2000 से अधिक लोगो द्वारा शिरकत की गई।आगे पढ़ें…..

सांस्कृतिक संध्या में झूमे लोग।महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम बनी रही कलाकारों द्वारा धमाकेदार प्रस्तुति दी गयी। जिसमे लोक कलाकार बी के सावंत द्वारा पलायन पर बने कुमाऊनी गीत तू  ऐजा ओ पहाड़ के लोगो का जम कर मन मोह लिया।इस दौरान कार्यक्रम में संयोजक सुरेंद्र हल्सी, अध्यक्ष रमेश तिवारी, पूर्व विधायक संजीव आर्य, पीसी गोरख,प्रताप बोहरा, नंद किशोर आर्य, तारा भंडारी, आरपी पांडे, भुवन जोशी, मनोज नयाल, मोहित बिष्ट, सतीश नैनवाल, अतुल भंडारी, मोहित पंत, मीना बिष्ट, कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष खष्टी बिष्ट आदि मौजूद रहे।

दूसरे दिन के मेले का उद्घाटन करते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
To Top

You cannot copy content of this page