
नैनीताल।28 जुलाई को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए शनिवार को प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।वही जिला पंचायत सीट ज्योलिकोट खुर्पाताल सीट से निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व शिक्षिका देवकी बिष्ट ने भी प्रचार के अंतिम दिन सैकङो की संख्या में समर्थकों संग ज्योलीकोट से दोगांव,चोपड़ा,मंगोली से होते हुए खुर्पाताल तक रोड शो का आयोजन किया।वही देवकी बिष्ट ने कहा कि बीते पांच वर्षों में निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ने समस्याओ का निस्तारण करना तो दूर क्षेत्र का भृमण तक नही किया,जिसके चलते जनता इस बार बदलाव चाहती है।और लोगो का उनको भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।कहा कि उनकी पहली प्रथमिकता लोगो की छोटी छोटी समस्याओ का तुरंत निस्तारण करना होगा।बता दे कि देवकी का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गोस्वामी व भाजपा से टिकट नही मिलने से नाराज निर्दलीय प्रत्याशी लेखा भट्ट के साथ होने जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
