कुमाऊँ

स्वच्छता समितियों के गठन की मांग को लेकर सभासद राहुल पुजारी बैठे धरने पर

नैनीताल। नगर के सभी वार्डो में स्वच्छता समितियों के गठन की मांग को लेकर बुधवार को नामित सभासद राहुल पुजारी नगर पालिका में धरने पर बैठ रहे।आगे पढ़ें

राहुल ने बताया कि नगर पालिका नैनीताल की पूर्व की बोर्ड बैठक में ही नगर की सफाई व्यवस्था को सदृढ करने के उद्देश्य से समस्त सभासदो द्वारा अपने-अपने वार्डों में स्वच्छता समितियों के गठन का प्रस्ताव दिया गया था जोकि सर्व सम्मति से पास भी हुआ था।किन्तू बार बार  प्रयत्न करने के पश्चात भी आज की तिथि तक किसी भी वार्ड में स्वच्छता समिति का गठन नहीं हो पाया जिसको लेकर समय-समय पर सभासद पालिका प्रशासन को पत्र देते रहे है।बता दे कि पूर्व मे जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी नगरपालिका को स्वच्छता समितियों के गठन करने के लिए आदेशित किया जा चुका है।इसी क्रम में सभासद राहुल पुजारी द्वारा भी 23 जनवरी 2023 को अधिशासी अधिकारी को स्वच्छता समितियों का जल्द से जल्द गठन करने के लिए आग्रह पत्र दिया गया था, पूर्व में समस्त सभासद द्वारा स्वच्छता समिति के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में 5 कर्मचारियों की मांग की गई थी किन्तु इस पर सम्मति नही बन पाइ थी और प्रत्येक वार्ड में 4 कर्मचारियों के गठन पर सहमति बनी थी किंतु यदि प्रत्येक वार्ड में 4 कर्मचारी नहीं रखे जाते हैं और प्रत्येक वार्ड में 3 कर्मचारी रखे जाते हैं तो ऐसी दशा में सभासद राहुल ने मांग की है कि नगर पालिका में नामित 3 सभासदों को भी 3 कर्मचारी दिए जाए जिससे कि वह जिस संबंधित वार्ड में अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता है वहां वह कर्मचारियों को उपलब्ध करा सके किंतु अभी तक पालिका प्रशासन कि ओर से स्वच्छता समिती नही बनाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page