नैनीताल जनपद रामगढ़ ब्लॉक के विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मुक्तेश्वर में स्थित चौली की जाली में वैसे तो साल भर हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन शिवरात्रि के मौके पर यहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं,और कहा जाता है कि यहां पर निसंतान महिलाओं की संतान की मनोकामना पूरी होती है।
मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि के पावन पर्व पर निसंतान शादीशुदा महिलाएं अगर चौली की जाली, चट्टान में बने छिद्र से होकर गुजर जाती हैं तो उन महिलाओं की संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी हो जाती है।
वही स्थानीय लोगो का कहना है कि चौली की जाली का यह छिद्र अनूठा है, और इसमें कई दिव्य शक्तियों का निवास है, स्वयं भगवान शिव यहाँ बैठ घंटों तपस्या में लीन रहते थे। और आज भी इन चट्टानों में अलौकिक शक्तियों का वास करती है।
मुक्तेश्वर चौली की जाली में शिवरात्रि के पावन पर्व पर संतान प्राप्ति की मनोकामना होती है पूरी
By
Posted on