नैनीताल। बीते शुक्रवार से अवकाश के चलते तीन दिन तक लगातार में देश विदेश से से सैलानी नैनीताल,मुक्तेशर रामगढ़ पहूंचे हुए थे,जिसके चलते सभी होटल रिजॉर्ट पैक हो चुके थे।जिससे होटल कारोबारी,पंत पार्क फड़ बाजार,भोटिया मार्किट,बड़ा बाजार गाइड,वोट चालक,टैक्सी संचालकों सहित स्थानीय व्यापारियों के चेहरों पर भी लंबे समय बाद रौनक देखने को मिली। रविवार को भी नगर में सैलानियो की काफी चहल पहल देखने को मिली इस दौरान पर्यटको ने विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन बारापत्थर पत्थर में घुड़सवारी तथा रोपवे के जरिये स्नोव्यू का आनंद लिया तो वही हिमालय दर्शन,सरियाताल,केप गार्डन, नयना पिक लवर्स पॉइंट आदि पर्यटन स्थलों से नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया। हालांकि देर शाम तक काफी लोग तीन दिन का अवकाश मनाने के बाद वापस लौट चुके थे।लेकिन उसके वावजूद नगर में भारी संख्या में सैलानियो की चहल पहल देखने को मिल रही थी।आगे पढ़ें….
आने वाले दिनों में भी सैलानियो से गुलजार रहेगा नैनीताल। बता दे कि दिसंबर जनवरी में केवल बर्फवारी का आनंद लेने के लिए आने वाले सैलानी इस बार बर्फवारी नही होने से नैनीताल नही पहूंचे थे जिसके चलते दिसंबर से फरवरी माह तक स्थानीय व्यवसायियों के चेहरों पर चिंता की लकीर देखने को मिल रही थी।लेकिन अब एकाएक सैलानियो की इतनी भीड़ देखकर व आने वाले दिनों में शहरों में बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए स्थानीय व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार गर्मी के सीजन में काफी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंचेंगे जिसे स्थानीय व्यापारियों सहित पर्यटन विभाग के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।
दिग्विजय सिंह बिष्ट अध्यक्ष होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन नैनीताल। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि तीन दिन के अवकाश में इतनी भारी संख्या में पर्यटक आएंगे जिसके लिए प्रशासन भी तैयार नहीं था। जिसके चलते नैनीताल तक पहुंचने में सैलानियों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा लेकिन भविष्य में ऐसा ना हो इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द स्टेकहोल्डर्स के साथ एक बैठक करनी होगी जिसमें आने वाले सीजन को देखते हुए सभी की राय लेकर मजबूत निष्कर्ष निकालना होगा,साथ ही तुसी बाईपास पर पानी व बिजली की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए और रूसी बाईपास पार्किंग में सैलानियों की गाड़ियों की सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। क्योंकि अक्सर पर्यटक अपनी महंगी गाड़ियों को रूसी बाईपास खुले में पार्क करने से कतराते हैं इसलिए उनकी गाड़ी की सुरक्षा का भरोसा भी उनको दिलाना होगा।
पंत पार्क में चहलकदमी करते सैलानी