धर्म-संस्कृति

रविवार ब्रह्मा मुहूर्त सुबह 4 बजे से मां नंदा सुनंदा के दर्शन करेंगे श्रद्धालु।

नैनीताल। नंदा देवी महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को रामसेवक सभा प्रांगण में लोकगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नगर के विभन्न स्कूली छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस दौरान छात्रों द्वारा जय भागोती नंदा,नंदा देवी तो देनी है जय,घुघुटी गुरान लगी ,रंगीलो कुमाऊं ,उत्तराखंड मेरी मात भूमि ,के ले बजे मुरली  , मेरी सरूली ओ मेरी सरूली आदि कुमाउंनी गीतों से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

लोकगीत प्रतियोगिता में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की कामाक्षी प्रथम,नगरपालिका बालिका इंटर कॉलेज की तनीषा मेहरा द्वितीय तथा सरस्वती शिशु मंदिर की तनु लता ने तृतीय स्थान पर रही। तथा क्विज प्रतियोगिता में भारतीय शहीद सैनिक के तुषार व दीपांशु तथा  राधा चिल्ड्रन एकेडमी के पूजा ,खुशी  द्वितीय स्थान हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर

हारमोनियम पर नवीन बेगाना तथा तबले पर संजय ने  धुन दी संचालन प्रो ललित तिवारी मीनाक्षी कीर्ति नवीन पांडे ने किया ।निर्णायक मुकेश जोशी  मिथिलेश पांडे कैलाश जोशी रहे सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

मंदिर परिसर में लोक पारंपरिक कलाकार चंद्रप्रकाश साह गोधन सिंह हीरा सिंह कुंदन नेगी ललित सह  मोनिका साह आरती सम्मल बाजेठा नेहा आर्य मेघा ,हरीश पंत ,भुवन नेगी, गोविंद सिंह  ,सागर सोनकर भोला वर्मा  दीप गुरुरानी ,हरीश राणा  भुवन बिष्ट ने मां की सुंदर मूर्ति निर्माण किया  मां नंदा सुनंदा की मूर्ति कदली बांस रूई भृंगराज  तथा प्राकृतिक रंगों से बनाई गयी। 

मां नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण करते कलाकार
To Top

You cannot copy content of this page