नैनीताल। जिला कार्यालय सभागार नैनीताल में एक दिसंबर गुरुवार को जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि बैठक में आधार पंजीयन तथा अपडेट केंद्रों की आवश्यकता एवं आधार केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित करना, सभी आयु वर्ग हेतु आधार संतृप्तता तथा बच्चों की आवश्यक बायोमेट्रिक को अपडेट करना, यूआईडीएआई राज्य रजिस्ट्रार व सीएससी ई-गवर्नेंस द्वारा जिला,तहसील,ब्लाक स्तर पर आधार सेवा केंद्रों की स्थापना का अनुश्रवण करना, आधार आधारित जन्म पंजीकरण का आधार लिंक जन्म रजिस्ट्रेशन, आधार में मोबाइल नंबर गठन किए जाने की प्रगति, आधार का विभिन्न योजनाओं में उपयोग एवं संबंधित प्रकरण, आधार से संबंधित धोखाधड़ी की गतिविधियों संबंधित शिकायतों का पर्यवेक्षण किया जायेगा।