दुर्घटना

कृष्णापुर के लोगो पर फिर मंडराने लगा खतरा बड़े-बड़े बोल्डर गिरने शुरू:देखे वीडियो

नैनीताल। बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश के बाद अब भूस्खलन की घटनाओं की आशंका भी बढ़ने लगी है।बुधवार देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद तल्लीताल जेल रोड से कृष्णापुर मार्ग पर बड़े बड़े बोल्डर गिरने शुरू हो चुके है।जिसके चलते स्थानीय लोगो पर खतरा मंडराने लगा है।बता दें कि बीते वर्ष  जिला कारागार के स्टाफ क्वार्टर के समीप जिस स्थान पर आवास बनाए गए है उससे लगते हुए क्षेत्र में भारी बारिश के दौरान भूस्खलन हुआ था।वही अब बुधवार रात से हुई बारिश के बाद एक बार फिर से स्टाफ क्वार्टर के समीप से बड़े बड़े पत्थर ठीक नीचे कृष्णापुर आवसीय क्षेत्र की ओर गिरने लगे। गनीमत रही कि इस दौरान वहां से कोई गुजर नहीं रहा था अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।आगे पढ़ें क्या कहा सभासद ने….

यह भी पढ़ें 👉  सुजल सहदेव बने नगर कांग्रेस संयुक्त सचिव

स्थानीय निवर्तमान सभाषद कैलाश रौतेला ने कहा कि  बीते वर्ष भी यहां पर भूस्खलन हुआ था जिसके बाद इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की गई थी लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है अगर ऐसे में इस मानसून के दौरान कोई दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

To Top

You cannot copy content of this page