क्राइम

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नैनीताल पुलिस लेकर आयी महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान

लौटाएं 15 लाख कीमत के खोये हुये मोबाईल।
एसएसपी पंजक भट्ट, द्वारा जनता के गुम हुये  मोबाइलों की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये लोहनी सीओ नितिन लोहनी ऑपरेशन तथा प्रभारी मोबाइल ऐप को त्वरित कार्यवाही कर मोबाइल फोनों की बरामदगी किए जाने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जगदीश चन्द्र के नेतृत्व में फरवरी 2022 तक खोये हुये मोबाइलों की आईएमईआई नम्बरों को सर्विलांस में लागये जाने के बाद उत्तर प्रदेश,बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल तथा राजस्थान से कुल 137 मोबाइल फोन मोबाइल एप टीम द्वारा रिकवर किये गये । जिनकी अनुमानित कीमत 1509000 बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी
To Top

You cannot copy content of this page