कुमाऊँ

स्वतंत्रता दिवस पर जय जननी जय भारत की टीम ने किया पौधरोपण

नैनीताल। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को जय जननी जय भारत टीम के संस्थापक निवर्तमान सभासद मनोज साह जगाती के नेतृत्व में शामिल नए बच्चो द्वारा बारा पत्थर होली ऐंजल स्कूल के समीप एवेर फॉइल क्षेत्र के जंगल देवदार के पौधे रोपित किये तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया।संस्थापक जगाती ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी अनिता तिवाड़ी द्वारा पौडे उपलब्ध कराए।इस दौरान दिव्यांश,प्रियांश,पार्थ बिष्ट,शौर्य बिष्ट,यशस्वी घुघतियाल,पाखी,भावेश घुघतियाल,लता तरुण, नवनीत कुमार आदि ने टीम की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ किशोर जोशी  विधानसभा अध्यक्ष के हाथों सम्मानित
To Top

You cannot copy content of this page