कुमाऊँ

अवकाश के दिन भी मुस्तैद रहे पालिकाकर्मी

नैनीताल। पंत पार्क मे वीकेंड मे समय से पूर्व ही अतिक्रमण कर फड़-खोखे लगाए जाने पर पालिका प्रशासन ने कड़ा रुख इख्तियार कर लिया है। शनिवार को हाईकोर्ट के आदेशानुसार तय समय से पूर्व लगने वाले फड़-खोखो की निगरानी के लिए पालिका कर्मी पंत पार्क मे अवकाश के दिन भी मुस्तैद नजर आए। पालिका ईओ अलोक उनियाल द्वारा करीब 20 कर्मियों की टीम बनाई गई हैं  जिसमे  दो लोगो को टीम प्रभारी बनाया गया हैं जो फड़ वाले नियमो का पालन नहीं कर रहे उनके ऊपर चालानी कार्रवाही की जा रही हैं। वहीं माल रोड, कैनेडी पार्क, ठंडी सड़क मे भी पालिका कर्मी गश्त लगाते रहे जिससे फेरी लगाकर खाद्य पदार्थ बेचने वालों मे अफरातफरी का मौहाल रहा। फड़ न लगने से झील किनारे पंत पार्क मे  खुले-खुले माहौल मे पर्यटक चहलकदमी करते नजर आए। इस दौरान कर अधीक्षक सुनील खोलिया कर निरीक्षक हिमांशु चंद्रा टीसी दीपराज, मंजीत संजय सिलेलान विक्की सिलेंलान, नितिन, सनी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  आज है पार्श्व परिवर्तनी एकादशी:भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा का है विधान: ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी
To Top

You cannot copy content of this page