
नैनीताल।आगामी 14 अगस्त को होने जा रहे ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है।वही नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने रामगढ़ ब्लॉक की लगातार दो बार की ब्लॉक प्रमुख व सुपी से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य पुष्पा नेगी व भाजपा ने दीपा दरमवाल को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सोमवार को नामांकन के दिन जिला पंचायत कार्यालय में कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद के लिए पुष्पा नेगी व उपाध्यक्ष पद के लिए देवकी बिष्ट ने अपना नामांकन दर्ज किया।जबकि भाजपा की ओर से अध्यक्ष पद के लिए दीपा दरमवाल व उपाध्यक्ष पद के बहादुर नगदली ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।अब 14 अगस्त को कुल 27 सदस्य अपना मतदान करेंगे और उसी दिन मतगणना भी होगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
