शिक्षा

दो दिवसीय दौरे पर सैनिक स्कूल घोड़ाखाल पहुंचे देहरादून मिलिट्री स्कूल के छात्र

भवाली। सैनिक स्कूल के दो दिवसीय दौरे पर पहुचे राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून (आर.आई.एम.सी) से आए छात्र व शिक्षको के दल ने मंगलवार को सैनिक स्कूल का मैत्रीपूर्ण भ्रमण किया यहा सैनिक स्कूल व आर.आई.एम.सी देहरादून के बीच मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच भी आयोजित किया गया जिसमें सैनिक स्कूल ने 1 – 0 से जीत हासिल की इसी क्रम में आर.आई.एम.सी के उप-प्रधानाचार्य प्रशांत शर्मा ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुवे कहा कि उन्होंने कहा कि दोनों विद्यालयों का उद्देश्य एन.डी.ए के लिए युवा छात्रों को तैयार करना है दोनों विद्यालयों को संयुक्त होकर परस्पर एक-दूसरे से सीखने की आवश्यकता है जिससे देश को और भी अधिक प्रतिभाशाली सैन्य अधिकारी मिल सकें
साथ ही सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभावों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के द्वारा ‘पर्यावरण के लिए जीवन शैली’ (लाइफ) अभियान के संबंध में कैडेट्स को जागरूक भी किया गया इस अवसर पर सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल ने आर.आई.एम.सी से विद्यालय पहुचे आगंतुको का करने के साथ आर आई एम सी के उप-प्रधानाचार्य प्रशांत शर्मा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत यादव, उप प्रधानाचार्य कमांडर एस. नागराजन, वरिष्ठ अध्यापक श्री के. एन. जोशी, समस्त विद्यालय परिवार सहित स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना
To Top

You cannot copy content of this page