कुमाऊँ

22 जनवरी को माँ नयना देवी व्यापार मंडल सजाएगा मल्लीताल बाजार को

Press Release :

माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक मौक़े पर सभी सदस्यों के सहयोग से मल्लीताल बाज़ार को सजाने के साथ बिजली मालाएँ, माल रोड में एचडीएफ़सी बैंक के समीप एक सेल्फ़ी पॉइंट और लड्डू वितरण करवाएगा साथ ही सदस्य गिरीश कांडपाल के सहयोग से बड़े बाज़ार में भंडारा किया जाएगा। आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी मेले को सुविधाजनक बनाने को लेकर अधिकारी तत्पर

पुनीत ने कहा कि माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल व्यापारिक हित के साथ साथ सभी सामाजिक, किसी भी ऐतिहासिक धार्मिक और नैनीताल के उत्थान के कार्यों को यथा संभव प्रयास करते हुऐ आगे भी अपना योगदान देता रहेगा।

To Top

You cannot copy content of this page