धर्म-संस्कृति

ओखलकांडा निवासी लोक गायक व हास्य कलाकार वेद रंगधारी का पहला कुमाऊनी नॉनस्टॉप एल्बम हुआ रिलीज

नैनीताल। ओखलकांड ब्लॉक के सुरंग गांव के उभरते हुए लोक गायक एवं कुमाऊनी हास्य कलाकार वेद रंगधारी का पहला कुमाऊनी नॉनस्टॉप गीत हुआ यूट्यूब पर रिलीज –खुशी जोशी ऑफिशियल– चैनल द्वारा रिलीज इन नॉन स्टॉप गीतों को अपने मधुर संगीत से सजाया है उत्तराखंड के सुपर स्टार गायक गोविंद दीगारी जी ने वेद रंगधारी नैनीताल जिले की ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा सुरंग के रहने वाले हैं,उंन्होने संगीत की शिक्षा बचपन से ही अपने पिता स्वर्गीय ताराराम कवि से ली वेद रंगधारी का बचपन से ही संगीत में काफी शौक था वे बचपन में स्कूल में रामलीला में और अपने पिताजी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लगातार प्रतिभाग करते आ रहे हैं इससे पहले भी इनकी कई ऑडियो कैसेट रिलीज हो चुकी हैं परदेस में तेरी याद ,,हाथ मा रुमाल ,,मेरी पीड़ा कुमाऊनी पिक्चर,, छोरी विमला आदि जैसी कई प्रस्तुतियां आ चुकी है कुमाऊनी लोक गीतों को यूट्यूब पर देखा जा सकता है।
क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द्र टम्टा व ग्रामीणों ने  ने उनको बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  डोला भृमण के दौरान पुलिस की खराब यातायात व्यवस्था श्रद्धालुओं की मुसीबत:निवर्तमान सभासद मोहन नेगी
To Top

You cannot copy content of this page