फायर सीजन अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है नैनीताल जनपद में आए दिन जंगलों में भीषण आग लग रही है जिससे अभी तक काफी नुकसान भी हो चुका है। वही आज ओखल कांडा ब्लॉक में जंगल की आग से तेगुनिया निवासी त्रलोचन, नवीन चंद्र, भुवन चंद्र, देवीराम व चंद्र दत्त का घर जलकर राख हो गया है।
ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरीशताल के तोक तेगुनिया में जंगल की आग से पांच ग्रामीणों के घर जलकर राख हो गये। गनीमत रही कि इस दौरान घर पर कोई मौजूद नहीं था,अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी एसडीएम व डीएफओ को मौके पर पहुँच नुकसान का आकलन कर जल्द से जल्द पीड़ितों को उचित मुआवजा देने को कहा है।
वही ग्रामीणों ने कहा है कि क्षेत्र में नेटवर्क समस्या के चलते ग्रामीण इसकी सूचना वन विभाग को नहीं दे पाए जिसके चलते हैं आग पर काबू नहीं पाया जा सका वहीं अगर नेटवर्क की समस्या नहीं होती तो शायद घरों को जलने से बचाया जा सकता था।