चुनाव

ओखलकांडा ब्लॉक विधायक का ग्रह क्षेत्र होने के वावजूद विकास से है अछूता:निर्दलीय प्रत्याशी नेगी

भीमताल। विधानसभा भीमताल से विधायक पद की तैयारी कर रहे निर्दलीय उम्मीदवार लाखन सिंह नेगी ने विजय संकल्प के साथ ओखलकांडा के दुर्गम क्षेत्रों का दौरा कर घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया।
आज पंचायत सदस्य व निर्दलीय विधायक प्रत्याशी लाखन सिंह नेगी ने ओखलकांडा ब्लॉक के  ग्रामसभा तल्ला ओखलकांडा (ईजर), क्वैराला (टांडा), कालाआगर (मिडार), चमोली (किटोड़ा), बड़ौन (धुरा) में जनसंपर्क किया। तथा लोगो से अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की। लाखन नेगी ने कहा कि ओखलकांडा ब्लॉक विधायक का ग्रह क्षेत्र होने के वावजूद ओखलकांडा ब्लॉक ही विकास के मायनो में अन्य क्षेत्रों से काफी पीछे है। 
उन्होंने विधायक पर विकास कार्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक ने पांच सालों में बातें ज्यादा की और काम कम किए। मगर इस बार जनता ने उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया हैं। नेगी ने क्षेत्र की जनता से नेता नहीं बल्कि बेटा को वोट देने की अपील की। और लोगो से कहा कि वह बेटा बनकर आपके बीच आए है।
इस दौरान भरत मेवाड़ी, दीवान बिष्ट, महिपाल,दिनेश, यशपाल,बालम,पंकज,नानक आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना
To Top

You cannot copy content of this page