कुमाऊँ

ओखलकांडा ग्रामसभा नाई-महतोली में गुलदार का आतंक


ओखलकांडा। ग्रामसभा नाई ,महतोली में गुलदार का आतंक बना हुआ है। गुलदार कई बार आबादी वाले क्षेत्र में देखे गए है।और मवेशियों व पालतू कुत्तों को अपना शिकार बना चुके है। ग्रामीणों का कहना है कि डर के चलते गाँव की महिलाएं चारा लेने के लिए जंगल नहीं जा पा रही हैं लोग अपने खेतों में काम नहीं कर पा रहे हैं। सायंकाल चार बजते ही तोक  चोपड़ा के चारों ओर एक नहीं बल्कि दो दो तीन तीन बाघों के एक साथ दहाड़ने से गाँव में डर और भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों को बार बार इस बाबत सूचना देने पर भी विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने  वन विभाग से क्षेत्र में पिज़रा लगकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  जनप्रतिनिधियों ने की सरियाताल में साहसिक गतिविधि जिप लाइन के संचालन को निरस्त करने की मांग
To Top

You cannot copy content of this page