धारी। ब्लॉक सभागार मे ब्लॉक प्रमुख आशा रानी की अध्यक्षता मे बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मे अधिकारियों के नही पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी ब्यक्त की जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अगर बैठक मे जिले के अधिकारी नही आते है तो बैठक मे समस्यायो का समाधान कैसे होगा।आगे पढ़ें
ब्लॉक प्रमुख आशा रानी ने कहा की अगली बैठक मे अगर जिले के अधिकारी नही पहुँचे तो क्षेत्र पंचायत की बैठक का बहिष्कार करेंगे। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ,पेयजल,ऊर्जा,वन,लोनीवी विगाग के कई मुद्दे उठाये गये। लेकिन बैठक मे किसी भी समस्या का समाधान नही होने पर जन प्रतिनिधियों ने नाराजगी ब्यक्त की।जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे ने कई अधिकारियों को क्षेत्र के बारे मे जानकारी नही होने पर व जनता की समस्या जस की तस बनी हुई है। विभाग द्वारा कास्तकार की जमीन मे स्कूल बनाने और उनके आवासो को राजस्व विभाग द्वारा तोड़े जाने का मुद्दा कनिष्ठ प्रमुख कृपाल सिंह मेहता द्वारा उठाया गया। संजय पांडे ने विश्व बैंक से बनी पदमपुरी से बाबियाड मे हुए घटिया निर्माण का कार्य का आरोप लगाया।आगे पढ़ें
इस दौरान ज्येष्ट प्रमुख संजय सिंह बिष्ट,कनिष्ठ प्रमुख कृपाल सिंह मेहता,बीडीओ जे सी पंत,जिला पंचायत सदस्य संजय पांडे ,मुकुल् पांडे,जेई हरीश द्विवेदी,ईई सुभाष चंद्र गंगोला,डिडिओ गोपाल गिरी गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।