नैनीताल। कुमाऊं की पहचान सिने अभिनेता हेमंत पांडे मानसून मैराथन में प्रतिभाग करने के लिए नैनीताल पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने विक्रम विंटेज होटल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 16 सितंबर को उनकी फिल्म खली बली रिलीज हो रही है। जो एक हॉरर कामेडी फिल्म है। फिल्म में धर्मेद्र, मधु, विजय राज और वे खुद मुख्य भूमिका में है।
कृष,बधाई,मिलेंगे-मिलेंगे,चल गुरु हो जा शुरू,रहना है तेरे दिल में,मुझे कुछ कहना है सहित 120 से अधिक फिल्मों और धारावाहिकों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके पिथौरागढ़ निवासी हेमंत पांडे को प्रसिद्ध टीवी सीरियल ऑफिस ऑफिस में पांडे जी की भूमिका निभाने के बाद काफी प्रसिद्धि मिली।
हेमंत पांडे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वेब सीरीज के दौर में सिनेमा का दायरा सिमट चुका है।जमकर परोसी जा रही अश्लीलता के चलते परिवार अब साथ में बैठकर सिनेमा नही देख सकते है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म निर्माण की अपार संभावनाएं है,लेकिन सरकार को इस दिशा में और अधिक प्रयास करने होंगे।
बालीवुड में आए दिन फिल्मों के बायकॉट संबंधित सवाल पर कहा कि यह खुद को सर्वस्व समझने वाले लोगों का अभिमान तोड़ने के लिए बेतहरीन परंपरा चल गई है। जिस कारण उन जैसे कलाकार खुल कर बोल पा रहे है।
हेमंत पांडे ने बताया कि लव यू शंकर,साले आशिक तथा खली बली जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने जा रही है।