नैनीताल। एक सितंबर से नगर के मालरोड स्थित नर्सरी स्कूल में पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल के सहयोग से ताल साधना संगीत संस्था द्वारा संगीत कक्षाएं प्रारंभ की जा रही हैं।प्रतिदिन सांय 4 से 7 बजे तक स्कूल में भारतीय शास्त्रीय संगीत में गायन-वादन की विधिवत तालीम प्रारंभ की जाएगी साथ ही विद्यार्थियों को गिटार, कीबोर्ड एवं लोक संगीत की शिक्षा भी दी जाएगी। पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी द्वारा बताया गया की नगर के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों मैं अध्यनरत पांचवी कक्षा तक के अभ्यर्थियों को संस्था द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी जिससे बच्चों का सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विकास होगा।
ताल साधना संगीत संस्थान का उद्देश्य समाज में भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रतिष्ठा को बढ़ाना है तथा उत्तराखंड के लोग संगीत से परिचय करना है, संस्था के अध्यक्ष आकाश कुमार द्वारा बताया गया कि संगीत विद्यालय में संगीत प्रशिक्षण दिए जाने के लिए नगर के सिद्धांत नेगी, अमन महाजन, आदित्य खत्री अन्न, अलंकार महतोलिया, रवि कुमार, अनुज साह, तुहिनान्शु तिवारी,कुमारी दीक्षा आदि का सहयोग रहेगा। संगीत के विद्यार्थियों को उचित शिक्षा दिए जाने के लिए नगर पालिका परिषद नैनीताल एवं ताल साधना संगीत संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से किये गए इस प्रयत्न की नगर के वरिष्ठ संगीत कला प्रेमी जहूर आलम, डॉ रवि जोशी, डॉ गगनदीप होठी, डॉ अशोक कुमार, नवीन बेगाना, नदीम सियाज़, नंदकिशोर, अमृत कुमार, एच एस राना, मदन मेहरा आदि ने सराहना की।
नर्सरी स्कूल के बच्चो की दी जाएगी संगीत की शिक्षा
By
Posted on