नैनीताल। मुख्यालय के धारी स्थित संत सोमवारी महाराज राजकीय इंटर कॉलेज पदमपुरी में 29 अप्रैल को स्वास्थ्य शिविर का आयोजित होने जा रहा है। यह आयोजन देश के सबसे बड़े पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के तत्वाधान में होगा। बता दें यह शिविर वरिष्ठ पत्रकार स्व. प्रशांत दीक्षित की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित किया जा रहा है।
एनयूजेआई के नगर अध्यक्ष अफजम फौजी और महासचिव पंकज कुमार ने बताया कि धारी के संत सोमवारी महाराज राइका पदमपुरी में 29 अप्रैल यानि शनिवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से शिविर का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें हल्द्वानी और नैनीताल से डॉक्टर एवं विशेषज्ञ निशुल्क स्वास्थ्य संबंधि जांच करेंगे। इसके साथ ही निशुल्क ही दवाईयों का वितरण किया जाएगा। अध्यक्ष फौजी व महासचिव पंकज ने अधिक से अधिक लोगों से शिविर में पहुंचकर उक्त शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि शिविर को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष नवीन जोशी, कुमाऊं मंडल के महामंत्री रवि पांडे, नवीन पालीवाल, गौरव जोशी, तेज सिंह (पप्पू), सुरेश कांडपाल, संतोष बोहरा, गणेश कांडपाल, गंगा बिष्ट, प्रदीप कुमार समेत संगठन के सभी सदस्य जुटे हुए हैं।
दिवंगत पत्रकार प्रशांत की याद में एनयूजेआई द्वारा 29 अप्रैल को पदमपुरी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
By
Posted on