नैनीताल। सरोवर नगरी में हर वर्ष लाखो की संख्या में सैलानी समझते हैं ऐसे में अक्सर लोअर मॉल रोड अप्पर मॉल रोड सहित अन्य स्थानों पर सैलानियों के बैठने की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब नगर पालिका नगर के विभिन्न स्थानों पर सैलानियों के विश्राम के लिए बैंच लगाने जा रही है। जिसके लिए नगर पालिका द्वारा एलडीए से 125 बैंचों की मांग की है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने बताया कि तल्लीताल गांधी पार्क लोअर व अपर मॉल रोड सहित पंत पार्क आदि क्षेत्रों में सैलानियो के बैठने के लिए बैंच लागए जाएंगे जिसके लिए पालिका ने एलडीए से 125 बैंचों की मांग की है।जिसके बाद सैलानी आराम से बैठकर नैनीताल की सुंदरता का लुत्फ ले पाएंगे।
बता दे कि सरोवर नगरी में सकून के पल बिताने के लिए हर रोज हजारो की संख्या में देश ही नही बल्कि विदेशों से भी लोग सरोवर नगरी नैनीताल पहुचंते है लेकिन नगर में सैलानियों के विश्राम के लिए कई स्थानों पर बैंचों की ब्यवस्था नही होने व बारिश के दौरान बारिश से बचने के लिए कुछ भी नही है, जिसके चलते पर्यटको को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।