कुमाऊँ

अब लोगो को नही होना पड़ेगा इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए परेशान..सांसद अजय भट्ट ने मोबाइल टावर लगाने के दिए निर्देश

नैनीताल। बीते लंबे समय से नैनीताल क्षेत्र के पिटरिया,पॉलिटेक्निक,हांडीभाडी,नारायणनगर, चारखेत,कुरपाखा,खुर्पाताल,अधौड़ा सहित दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रो के ग्रामीणों को मोबाइल टावर नही होने से लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।खासकर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में भारी फजीहत उठानी पड़ती थी जिसको लेकर स्थानीय सभासद भगवत सिंह रावत ने इस समस्या को लेकर केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री व सांसद अजय भट्ट व विधायक सरिता आर्य से क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने की मांग की थी।आगे पढ़ें

वही मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने बताया कि सांसद अजय भट्ट ने बीएसएनएल के महाप्रबंधक को जल्द से जल्द क्षेत्र में टावर लगाने के निर्देश दिए है। जिसके बाद विधायक सरिता आर्य, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत,स्थानीय लोगो सहित मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण के लक्ष्य को किया पार

नारायण नगर सभासद भगवत रावत ने कहा कि मोबाइल टावर नही होने से जहां पड़ने वाले छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था वही कोई अनहोनी होने पर भी लोग इसकी सूचना नही दे सकते थे,लेकिन अब टावर लग जाने के बाद कई गांव के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा।जिसके लिए सभी ग्रामीणों द्वारा सांसद अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया है।

To Top

You cannot copy content of this page