कुमाऊँ

अब नही है शनिवार को रेड अलर्ट

नैनीताल। मौसम विभाग देहरादून से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 17 सितम्बर (शनिवार) को हाई अलर्ट जारी किया गया था।जिसे अब निरस्त  कर  दिया गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने गूगल मीट के माध्यम से आपदा से जुड़े विभागो के अधिकारियों को निर्देश दिए की इसके बावजूद भी सुरक्षा की दृष्टि से समस्त अधीनस्थ कार्मिकों व संसाधनों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान जनपद में पेड़़ों के गिरने से यातायात बाधित  होने की संभावनाएं बनी रहती है ऐसे पेड़ों का पहले से ही चिन्हित करते हुए सुरक्षा की दृष्टि से  त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों को भूस्खलन से संवेदनशील स्थानों  पर  जेसीबी मशीनों एंव गैंग के कर्मचारियों  को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।  उन्होंने  जिला/परगना/विकासखण्ड एंव संबधित क्षेत्र में अधिकारियों को  अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहने तथा अपने मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा संबधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एंव जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179 तथा टोल फ्री नंबर (1077) पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये है कि जिन स्कूलों में आपदा के तहत मरमत आदि कार्य किए जाने हैं उनकी सूची व स्टीमेट तत्काल खंड शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त करे।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

इस दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, गौरव चटवाल, राहुल साह, योगेश मेहरा के साथ ही संबंधित अधिकारी गूगल मीट से जुड़े थे।

To Top

You cannot copy content of this page