नैनीताल।नैनीताल बैंक की 100वीं वार्षिक साधारण सभा गुरुवार को बैंक के प्रधान कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रैंस माध्यम से आयोजित की गई। जिसजे बाद प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी निखिल मोहन ने पत्रकारों को संबोधित किया।
प्रबंध निदेशक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक की कुल 166 शाखाएं हैं जिसमें से 96 शाखाएं उत्तराखंड में है इसलिए बैंक सबसे बड़ी ताकत उत्तराखंड है।कहा की आने वाले समय में बैंक कई नई योजनाएं लागू करने जा रहा है जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा,साथ ही उन्होंने कहा ग्राहक बैंक तक नहीं बल्कि बैंक ग्राहक तक पहुंचे यह हमारी प्राथमिकता है। और जल्द ही बैंक द्वारा 10 शाखाएं और खोली जानी है,जिसमें से लखनऊ में एक शाखा खोल दी गई है।
निदेशक ने कहा कि बैंक के व्यवसाय में वृद्धि हेतु बैंक द्वारा नैनी चैम्प,नैनी सैलरी,नैनी उत्कृष्ट नामक आकर्षक बचत योजनाएं प्रारम्भ की गयी है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण भंडारण के क्षेत्र में आकर्षक योजना बनाई गयी है। बैंक ने अपने व्यक्तिगत ऋण उत्पादों कार ऋण को 8.65 फीसदी भवन ऋण को 7.95 फीसदी एवं गोल्ड लोन को 8.15 फीसदी की न्यूनतम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराना प्रारम्भ कर दिया है। जिसके उल्लेखनीय परिणाम आने प्रारम्भ हो गए है।
उंन्होने कहा कि बैंक चालू वर्ष के दौरान 10 नयी शाखाएँ खोलने हेतु प्रयासरत है। बैंक अपने बैंकिंग उत्पादों के अतिरिक्त न्यूनतम दरों पर स्वास्थ्य बीमा एवं क्रेडिट कार्ड सरीखे उत्पादों का वितरण भी कर रहा है। कहा कि बैंक अपने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों की टीम भावना से वित्त वर्ष 2022-23 के समस्त व्यावसायिक लक्ष्य प्राप्त कर लेगा।