भीमताल। भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद पार्टी से इस्तीफा देने के बाद मनोज साह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है और अब उन्होंने अपना प्रचार अभियान भी तेज कर दिया है। आज मनोज शाह ने अपने समर्थकों के साथ भीमताल विधानसभा धारी ब्लॉक के सेलालेख, जलनानील पहाड़ी, मज्यूली, अनर्पा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर खुद के लिए समर्थन मांगा।
मनोज साह ने बताया कि आज अपनी विधानसभा के सेलालेख, जलनानील पहाड़ी, मज्यूली, अनर्पा में क्षेत्र के सम्मानित किसानों से संवाद व जनसंपर्क कर जनता का आशिर्वाद प्राप्त किया साथ ही सभी किसान भाइयों से भीमताल के समग्र विकास के सहयोग की अपील की।
उंन्होने कहा कि आप सभी क्षेत्र की महान जनता का विश्वास मुझे भीमताल की सेवा और प्रगति, उन्नति के लिए कार्य करने हेतु नई ऊर्जा प्रदान करता है। मैं संकल्प लेता हूँ कि किसानों के सहयोग से भीमताल विधानसभा को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बनायेंगे। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बुजुर्गों, माताओं-बहनों एवं युवा साथियों द्वारा मिल रहे समर्थन, आशीर्वाद, स्नेह के लिए मैं आप सभी का अभिनन्दन करता हूं।