नैनीताल। नैनीताल में बीते एक साल से भिक्षुकों व मानसिक विकृति के लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। वहीं अब एसे लोग पर्यटकों व स्थानीय लोगों से पैसे मांगते हुए अभद्रता करने लगे हैं। वहीं इनमें कई सन्दिग्थ लोग भी हैं। लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस न तो इन लोगों का सत्यापन कर पाई है न ही इनकी कोई जानकारी पुलिस के पास है।
प्रत्येक वर्ष पर्यटक सीजन के दौरान हजारों पर्यटकों के साथ दर्जनों भिक्षु व मानसिक विकृति व संदिग्ध भी नैनीताल पहुंचते हैं। जो पूरे सीजन नगर में बिना सत्यापन के घूमते हुए खुले में गंदगी फैलाते हैं। कई बार यह लोग भीड़ का फायदा उठाते हुए पर्यटकों का सामान भी चुरा लेते हैं। वहीं पर्यटक सीजन खत्म होने के बाद यह नगर सेे वापस चले जाते हैं। लेकिन इस वर्ष पर्यटन सीजन खत्म होने के बाद भी लगभग दो दर्जन से ज्यादा भिक्षुक व मानसिक विकृति के लोग नैनीताल में घूम रहे हैं। ना तो पुलिस ने इनका सत्यापन किया है ना ही इनकी कोई सही जानकारी है। जिसका फायदा उठाते हुए भिक्षुक व मानसिक विकृति के लोग पर्यटकों व स्थानीय लोगों से पैंसे मांगते हुए अभद्रता भी कर रहे हैं। वहीं बीते कुछ माह पहले दो भिक्षुक किशोरों ने एक पर्यटक का मोबाइल भी चोरी किया था। इधर स्थनीय लोग एसे लोगों पर कारवाई करने के लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी पुलिस एसे लोगों पर न कोई कारवाई कर पा रही है। न एसे लोगों को शहर तक पहुंचने से रोक पा रही है। जिस कारण शहर का माहौल खराब हो रहा है। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चन्द्रा ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस भिक्षा मांगने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। भिक्षा मांगने वाले लोगों पर भिक्षा अधिनियम के तहत कारवाई की जाएगी