भीमताल। आई.टी.आई. कॉलेज में एडमिशन हुए साल बीतने को है, किंतु स्थाई शिक्षक की नियुक्ति न होने के कारण शिक्षण लेने में बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भीमताल नगर के वार्ड 3 नौल में स्थित आईटीआई शिक्षण संस्थान शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है, शिक्षण संस्थान में बच्चों के एडमिशन हुए साल बीतने को है, किंतु बच्चों को संस्थान में स्थाई शिक्षक आज तक नहीं मिल सका जिस वजह से छात्र-छात्राओं को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है।
नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने बताया कि बंद होने की कगार पर पहुंचे आई.टी.आई. संस्थान को बार-बार पुनः खोलने की मांग करने के उपरांत शासन-प्रशासन ने एक विषय पर एडमिशन तो खुलवा दिया किन्तु आज तक संस्थान को शिक्षक नहीं मिल सका जिससे भीमताल नगर व उसके आस-पास के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों की इस इकलौती आईटीआई में आज भी बच्चों को शिक्षा लेने में दिक्कतें बनी हुई है, बृजवासी ने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से आईटीआई कॉलेज भीमताल में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति एवं पूर्व में बंद पड़े ट्रेडो को खोलने कि माँग की है।