कुमाऊँ

धारी में नही फटा बादल बारिश से मलाव घुसा आंगन व खेतो में:देखे वीडियो

धानाचूली। रविवार से लगातार हो रही बारिश से धारी ब्लॉक के ग्राम सभा देवनगर के तोक नौबन में 10 परिवारों के मकानों को ख़तरा बन गया है। वही बारिश से ग्रामीणों के भवन के पास और खेतो में मलुवा आ गया है।जिससे खीमानन्द,नंदाबल्लभ, हरीश चद्र भैरव दत्त, कलावाती देवी, पूरन चंद्र आनंदबल्लभ,हिमांशु ब्रजवासी के घरों को खतरा बना हुआ जिसके चलते प्रशासन द्वारा 10 परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।आगे पढ़ें….

स्थानीय विधायक राम सिंग कैड़ा जिला प्रशासन के अधिकारियो से  परिवारों को सुरक्षित स्थानों में भेजने तथा नुकसान के आकलन कर मुआवजा देने के लिए कहा है। साथ ही विधायक कैड़ा ने अधिकारियो से  भीमताल विधानसभा क्षेत्र के ओखलकांडा, धारी,रामगढ़ भीमताल में जहां भी नुकसान हुआ है नुकसान का आकलन करने को कहा है।आगे पढ़ें….

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान

धारी एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि बादल फटने जैसी घटना तो नही है।और अभी किसी मकान में मलवा नही आया है। खेतो में मलवा आने से फसलों को नुकसान पहुँचा है। साथ ही 10 परिवारों को एहतियातन  पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय में शिप्ट कर दिया गया है।बाकी जल्द ही टीम द्वारा नुकसान का का मुआयना किया जाएगा।

To Top

You cannot copy content of this page