नैनीताल। निजी दौरे पर गुरुवार को नैनीताल पहूंचे पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने राज्य अतिथि गृह में कार्यकर्ताओ से मुलाकात की और पत्रकार वार्ता का आयोजन किया।इस दौरान उन्होंने मंडल कार्यकर्ताओ की अक्षत वितरण बैठक में भी प्रतिभाग किया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए भगत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 22 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर राम मंदिर की स्थापना होने जा रही है जिसकी तैयारियां चरम सीमा पर पहूंच चुकी है।कहा कि मोदी सरकार में राम मंदिर का निर्माण हुआ है जो कि विश्व का सबसे बड़ा मंदिर बनने जा रहा है। कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबी की कगार पर पहूंच चुका देश आज विश्व में पांचवी अर्थ व्यवस्था वाला राष्ट्र बन चुका है।आगे पढ़ें क्या कहा बंशीधर भगत ने
अगर लड़ा चुनाव तो कर दूंगा सबकी जमानत जब्त:बंशीधर भगत।लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा से ही एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी के लिए काम किया है और पार्टी ने उनको प्रदेश अध्यक्ष सहित कई अहम दायित्वों की जिम्मेदारी दी है ऐसे में लोकसभा चुनाव को लेकर भी उनके द्वारा कोई दावेदारी नहीं की जा रही है। और अगर पार्टी उनको चुनाव लड़ने का आदेश देती है तो वे उसका पालन करते हुए जनता की सेवा करने को तैयार है।लेकिन उनकी दावेदारी कही से भी नही है।कहा कि अगर उन्होंने चुनाव लड़ा तो बाकी सभी उम्मीदवारो की जमानत जब्त हो जाएगी।आगे पढ़ें
इस दौरान मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,मनोज जोशी,अरविंद पडियार,निवर्तमान सभासद मनोज जगाती,तारा राणा,कैलाश रौतेला,विमला अधिकारी,तारा राणा,दया किशन पोखरिया,महेंद्र नेगी,गोपाल बुडलाकोटि,पूरन मेहरा,विक्रम रावत,रीना मेहरा,विक्की राठौर,दीपिका बिनवाल,विक्रम रावत,भूपेंद्र बिष्ट,भानु पंत,सलमान जाफरी,संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।