भीमताल। मानसून के शुरुआती दौर में ही भीमताल विधानसभा के धारी,रामगढ़,ओखलकांडा व भीमताल ब्लॉक में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।वही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोगो को भारी फजीहत उठानी पड़ रही है और वही मूसलधार बारिश से लोगो के जेहन में 2021आपदा की यादे भी ताजा होने लगी है।हैडाखान-पतलोट मोटर मार्ग में जगह-जगह गडढे होने के चलते लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।खासकर बरसता के दौरान गड्डो में पानी भर जाता है जिससे गड्ढे दिखाई नही देते है ऐसे में अक्सर दुपहिया वाहनों को कई बार हादसों का शिकार होना पड़ता है।वही पैदल चलने वालों को भी फजीहत उठानी पड़ रही है।तो वही फल पट्टी के क्षेत्र कसियालेख,सूपी,लोद,गल्ला,पाटा कच्चे मोटरमार्ग पर लगातार हो रही बारिश से सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो चुकी है जिसके चलते वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को भारी फजीहत उठानी पड़ रही है। ग्रामीण कई बार मोटर मार्ग को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद उनकी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।बता दें कि यहां के दर्जनों गांव क काश्तकारों को अपने फल सब्जी व अन्य उत्पादों को मंडियों तक पहुंचाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कांग्रेस नेता मदन सिंह ने बताया कि पूरे विधानसभा की सड़कों की हालत दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है। कहा कि पतलोट अधोरा मिडार रोड में पूर्व में पांच वाहन दुर्घटना के शिकार हो चुकी है,जिसमे 10 लोगों की मौत भी हो गई थी। स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विभागीय अधिकारियों से सड़कों की हालत ठीक करने की मांग की है पर ग्रामीणों की मुख्य मांगो पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है।आगे पढ़ें….
भीडापानी से नाई पांच किमी मोटर मार्ग में गड्ढे या गड्डो में मोटर मार्ग।ओखलकांडा। ब्लॉक के भीडापानी से नाई मोटर मार्ग में भी बड़े बड़े गड्ढे बन चुके है जिनमे बरसात का पानी भर जाने से स्थिति काफी विकराल हो चुकी है जिसके चलते कई बार दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार भी हो चुके है।ऐसे में सड़क के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर ग्रामीणों को शासन प्रशासन के खिलाफ धरना देने पर मजबूर होना पड़ा।स्थानीय निवासी चंदन नयाल ने बताया कि पांच किमी लंबा भीडापानी से नाई मोटर मार्ग में बीते 10 वर्षो से डामरीकरण नही हुआ है।जिसके चलते मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे बन चुके है।जिसको लेकर ग्रामीण काफी लंबे समय से डामरीकरण की मांग कर रहे है,पर उनकी मांग पर कोई भी सुनवाई नही हो रही है।आगे पढ़ें……
जंगलिया गांव में भूस्खलन सड़क का बड़ा हिस्सा गायब।भीमताल। मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है जिसके बाद लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होना शुरू हो चुका है। भीमताल विधानसभा में भी मानसून के शुरुआती दौर में ही भूस्खलन के चलते कई मार्ग बाधित हो चुके हैं। वही अब जंगलिया गांव मार्ग एक्वा तोक में भूस्खलन के चलते सड़क का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है जिसके चलते आसपास के रहने वाले लोगों पर भी खतरा मंडराने लगा है।