धर्म-संस्कृति

निर्मला आर्य को पीएचडी शिक्षण की सर्वोच्च डिग्री से किया गया सम्मानित

नैनीताल। डीएसबी परिसर में पीएचडी के व्याख्यान का आयोजन किया है।जिसमें शोध छात्रा निर्मला आर्य को पीएचडी शिक्षण की सर्वोच्च डिग्री से सम्मानित किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि लज्जा भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तथा वैदिक मंगलाचरण का पाठ मयंक जोशी व हिमाँशु मिश्रा ने किया।

व्याख्यान का विषय संस्कृत साहित्य में मूल्यपरक शिक्षा का महत्त्व था,जिस पर मुख्य अतिथि ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए बताया कि मानवीय मूल्यों के अध्ययन के लिए मूल्यपरक शिक्षा का ज्ञान होना आवश्यक है।आज के समय में सभी प्रकार का ज्ञान सर्वत्र विद्यमान है परंतु उनमें यदि अभाव है तो मूल्यों का। नई शिक्षा नीति भी मूल्यों के अध्ययन पर ही आधारित है।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क में मिट्टी के ढेर ने ले ली थी नैनीताल घूमने आए पांच छात्रों के की जान

कार्यक्रम में कला संकायध्यक्षा डॉ इंदु पाठक, संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ जया तिवारी,डॉ लज्जा भट्ट,डॉ सारिका वर्मा व मूल्य प्रवाह की टीम के सभी सदस्य तथा सभी छात्र मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page