नैनीताल। नई शिक्षा नीति के समुचित क्रियान्वयन हेतु प्रदेश स्तर पर उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम निर्माण एवं क्रियान्वयन हेतु कुमाऊँ विश्विद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का गुरुवार को विवेकानंद भवन राधाकृष्ण सभागार में कुलपति व राज्य स्तरीय पाठ्यक्रम निर्धारण समिति के चेयरमैन प्रो एनके जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया।
बता दे कि राज्य में नई शिक्षा नीति के समुचित क्रियान्वयन हेतु नए शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बनाये गए पाठ्यक्रमों का अध्ययन कराया जाएगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर पाठ्यक्रम निर्माण एवं क्रियान्वयन हेतु कुमाऊँ विश्विद्यालय अगले तीन दिन तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
नई शिक्षा नीति तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुवा शुभारंभ
By
Posted on