कुमाऊँ

नई दिशाएं समिति ने किया पौराणिक लोक गाथा लोक नृत्य व लोक गीत कार्यक्रम का आयोजन

नैनीताल। हिमालय क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व विकास को लेकर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से नई दिशाएं समिति के तत्वाधान में 20 दिवसीय पारंपरिक लोक कलाओं के प्रशिक्षण के तहत गुरुवार को सात नंबर रामलीला मैदान में  पारंपरिक लोकगीत एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों द्वारा नंदा राजजात यात्रा,झोड़ा आदि लोक गीतों पर लोक नृत्य कर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना

बतौर मुख्य अतिथि अजय कुमार संस्कृति विभाग कुमाऊं मंडल व रामलीला कमेटी सचिव पूरन चन्द्र पांडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान कार्यक्रम निदेशक किशन लाल,भगवती टम्टा, रिया टम्टा,भुवन कुमार,धीरज आर्य,कैलाश आर्य,अजय कुमार,पूजा,मोनिका,अनिल,पिंकी आर्या, सोनिया,संगीता,रजनी,पूजा,कविता,रक्षित,रितिक,हरीश आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page