कुमाऊँ

नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आपदा प्रभावित क्षेत्र कोटाबाग का किया निरीक्षण

नैनीताल। विधानसभा के कोटाबाग के पर्वतीय क्षेत्र ओखलढुंगा , डॉन परेवा, गोरियादेव, अमगड़ी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व नैनीताल विधानसभा के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने अतिवृष्टि से हुई आपदा प्रभावित क्षेत्रों में विभागीय अधिकारियों के साथ दौरा किया। और कहा कि कोटाबाग की अमगड़ी न्याय पंचायत आपदा से पूरी तरह प्रभावित हुई हैं है  जगह-जगह भू-धंसाव , पानी घुसने के कारण  पेयजल लाइनों ,आवासीय मकानों , खेत खलिहान ,मुख्य सड़कों तथा सम्पर्क मार्गों को भारी नुक़सान हुआ है। बिना अंतरविभागीय समन्वय और केंद्र की सहायता के इन सभी अवस्थापनाओँ को पुनर्स्थापित करना असंभव है। आपदा को लेकर सरकार की संवेदनशीलता  इस बात से परखी जा सकती है कि , राज्य आपदा प्रबंधन समिति की बैठक लगभग एक साल से नहीं हुई है। राज्य स्तर में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली राज्य आपदा प्रबंधन समिति ही आपदा प्रबंधन और आपदा के समय समन्वय और नीतिगत निर्णयों के लिए जिम्मेदार होती है। अभी भी भारी बरसात का समय बाकी है इसलिए संभावित आपदाओं में प्रभावी प्रबंधन और समन्वय के लिए मुख्यमंत्री को जल्दी से जल्दी  राज्य आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुलानी चाहिए और जिन जिलों में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक नही हुई है वँहा भी संभावित आपदाओं में बेहतर समन्वय के लिए जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया याद स्कूली बच्चों की प्रस्तुति पर लोगो की आंखे हुई नम
To Top

You cannot copy content of this page