बैंक की एजीएम में अंशधारकों को 12 फीसद लाभांश देने की घोषणा की
नैनीताल। कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक की वार्षिक सामान्य बैठक में गत वित्तीय वर्ष के बैंक कारोबार का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। अंशधारकों को 12 फीसद लाभांश देने की घोषणा की गई। बैंक ने 21.56 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया। बैंक की 40वीं साधारण वार्षिक बैठक शनिवार को राज्य अतिथि गृह में आयोजित की गई।
अध्यक्ष विनय साह ने कहा कि गत वित्तीय में किए गए कारोबार का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसमें बैंक की अंश पूंजी 45.36 करोड़ रुपये रही। बैंक ने कुल व्यवसाय 3,515.31 करोड़ रुपये किया। बैंक का कुल जमा राशि 2,208.72 करोड़ रुपये रही, जबकि कुल ऋण- अग्रिम 1,306.59 करोड़ रुपये रही। बैंक का ऋण जमा अनुपात 59.16 फीसद रहा। बैंक का शुद्ध लाभ 21.56 करोड़ रुपये रहा, जो गत वित्तीय वर्ष के सापेक्ष 40.92% अधिक रहा। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात निर्धारित 9% के सापेक्ष 17.55% रहा।
बैंक के सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय साह ने कहा कि बैंक द्वारा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को कुल ऋण, अग्रिमों का 63.61 फीसदी ऋण वितरित किया गया तथा बैंक का प्रति कर्मचारी व्यवसाय 1,101.98 लाख रहा। बैंक का शुद्ध एनपीए शून्य रहा। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ शाखा दुर्गा सिटी सेंटर हल्द्वानी व ट्रांस्पोर्ट नगर हल्द्वानी को सम्मानित किया गया । साथ ही बैंक कर्मचारियों के मेधावी बच्च्चों को भी सम्मानित किया गया।अध्यक्ष विनय साह ने कहा कि के द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक की गाइड लाइन के साथ बैंक का संचालन किया जा रहा है। बैहक के अंत मे उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जैन ने आभार व्यक्त किया।
बैठक में संचालक मंडल के सदस्य उर्मी साह, शैलेन्द्र पन्त, डॉ. केदार पलड़िया, प्रभात चौधरी, पीताम्बर पंत, गिरीश पाठक, सुभाष चंद्र, अमित गर्ग, राजीव चन्द्र गुप्ता के अतिरिक्त सामान्य निकाय के प्रतिनिधि सुमन व्यास, सुषमा डंडरियाल, डॉ, अजय रावत, लीला जोशी, राजीव लोचन साह, भुवन चंद्र शर्मा, जाहिद हुसैन समेत बैंक के अधिकारी व अन्य आदि मौजूद रहे।