भवाली। भवाली से 9 किमी दूर बाबा नीम करौली महाराज का धाम कैंची में लोगो की श्रद्धा बढ़ती जा रही है देश ही नही अपितु विदेशों से भी लोग बाबा के दर्शन को कैंची धाम पहुचंते है।फिल्मी सितारों सहित राजनेताओं की भी बीते कुछ समय से बाबा के प्रति आस्था बढ़ती जा रही है। वही रविवार को भी कैंची धाम में हजारो की संख्या में भक्त पहूंचे थे जिसके चलते नैनीताल में भी सैलानियो की काफी संख्या देखने को मिली वही नैनीताल से भवाली कैंची धाम तक सडको में गाड़ियों का लंबा जाम लगा रहा। हिंदू नव वर्ष व नवरात्रों के मौके पर भी हर रोज हजारो की संख्या में लोग बाबा के दर्शन को पहूंच रहे है।रविवार को भी देश-विदेश से हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किये जिसके चलते सड़क मार्ग से मंदिर तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही।तो वही सड़क पर भी गाड़ियों का लंबा जाम लगा रहा। हालांकि चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस के जवान यातायात को सुचारु करने में जुटे हुए थे।बता दे की कैंची में कार पार्किंग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।जिसके बाद जाम से लोगो को कुछ हद तक आराम मिलेगा।आगे पढ़ें….
रविवार को भी नैनीताल रहा पैक। वीकेंड होने के चलते रविवार को भी नैनीताल पर्यटको से खचाखच भरा हुआ था। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि के बाद रविवार को नगर में सुबह से ही गुनगुनी धूप खिली रही।जिसके चलते सैलानियो ने भी गुनगुनी धूप के बीच विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन और बारापत्थर में घुड़सवारी व रोपवे का लुत्फ उठाया। तो वही मॉल रोड बड़ा बाजार व पंत पार्क से जमकर खरीदारी भी की तथा स्नो व्यू,हिमालय दर्शन,सरियाताल,केप गार्डन आदि पर्यटन स्थलों से नैनीताल की नैसर्गिक सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया। शनिवार से ही नगर की सारी पार्किंग लगभग पर्यटको की गाड़ियों से पैक थी,जिसके चलते लोगो ने अपनी गाड़ियों को मॉल रोड व अपर मॉल रोड में सड़क किनारे खड़ी कर दी थी,जिससे पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही।और पैदल चलने वालों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।
नैनीताल में चहलकदमी करते सैलानी
कैंची धाम में बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब