कुमाऊँ

एनसीसी कैडेट ने चलाया स्वच्छता अभियान तथा किया स्वैच्छिक रक्तदान

नैनीताल। एनसीसी नौसेना विंग के कैडेटों ने राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला अस्पताल बीडी पांडे में रक्तदान शिविर व  स्वच्छता अभियान का आयोजन किया किया।राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी दिवस के उत्साहपूर्ण आयोजन में, नौसेना एनसीसी कैडेटों ने नैनीताल में एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए अपने उत्साह का प्रदर्शन किया। नवंबर के चौथे रविवार को मनाए जाने वाले एनसीसी दिवस के आयोजन करने के क्रम में कैडेटस द्वारा समुदाय के कल्याण में योगदान देने के लिए रक्तदान किया गया।इस दौरान पीएमएस डॉ द्रौपदी गर्बयाल ने कैडेटों के समर्पण और समाज को लाभ पहुंचाने वाली पहलों में सक्रिय भागीदारी के लिए गहरी प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने एनसीसी के मूल मूल्यों – एकता, अनुशासन और सेवा को अपनाने के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की।आगे पढ़ें

कमांडिंग ऑफिसर कैप्टेन चन्द्र विजय ने कहा कि  कैडेटों के समर्पण और समाज को लाभ पहुंचाने वाली पहलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के आयोजन में नेवल विंग  एनसीसी कैडेटों के सराहनीय प्रयास न केवल जीवन बचाने में योगदान देते हैं, बल्कि युवाओं के भीतर निहित सेवा की भावना का भी उदाहरण देते हैं, जो एनसीसी दिवस के व्यापक विषय – युवाओं को सशक्त बनाना, राष्ट्र को मजबूत बनाना” के अनुरूप है।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख डॉ.हरीश बिष्ट ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली का निरीक्षण दिए निर्देश

डीएसबी परिसर के एनसीसी अधिकारी डॉ रीतेश साह ने बताया कि रक्तदान के प्रयास के साथ जागरूकता से प्रेरित सफाई अभियान भी चलाया गया। स्वच्छ और स्वच्छ वातावरण के महत्व पर जोर देते हुए, कैडेट स्वच्छता और सामुदायिक स्वास्थ्य पर इसके गहरे प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ठोस प्रयास में लगे हुए हैं।इस दौरान भारतीय नौसेना के इन्स्ट्रक्टर शिवराज वर्मा, करमवीर यादव, सीनियर कैडेट कैप्टेन किरण दानु, कैडेट कैप्टेन भावना भौरियाल, गिरीश, मीनाक्षी मेहरा, ख़ुशी फर्तियाल, कंचन बिष्ट, शिल्पी कुमारी, गठित भोज, चेतन मेहरा आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page